टेनिस अंपायर भ्रष्टाचार की कोशिशों को रिपोर्ट नहीं करने के लिए निलंबित
लंदन। अमेरिकी ओपन और पैरालंपिक टेनिस में अंपायरिंग कर चुके चेयर अंपायर को मैच स्कोर में बदलाव करने की पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने और जांच में सहयोग नहीं देने के लिए ढाई साल के लिए निलंबित कर दिया गया।
टेनिस इंटीग्रिटी इकाई ने शुक्रवार को कहा कि वेनेजुएला के अर्मांडो बेलाराडी गोंजालेज (40 वर्ष) को गुरुवार को दी गई सजा के अनुसार 5,000 डॉलर का भी जुर्माना भी लगाया गया। लेकिन फिर से भ्रष्टाचाररोधी नियमों को तोड़ने तक उन्हें केवल 1,000 डॉलर ही देने होंगे।
बेलाराडी गोंजालेज 2013 से 'ब्रांज बैज' चेयर अंपायर रहे हैं। उन्होंने 2017 और 2018 अमेरिकी ओपन तथा 2016 रियो पैरालंपिक खेलों में अंपायरिंग की थी। इकाई के अनुसार 2018 में उन्हें 2 बार पेशकश की गई, हालांकि उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया लेकिन साथ ही उन्होंने इसका खुलासा भी नहीं किया, जो खेल के भ्रष्टाचाररोधी नियमों के अनुसार जरूरी होता है। सुनवाई अधिकारी रिचर्ड मैकलारेन ने उन्हें इंटीग्रिटी इकाई के सबूतों के आधार पर यह सजा सुनाई। (भाषा)