• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tennis star Peter Mckenamara passes away
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 जुलाई 2019 (17:16 IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेनिस स्टार पीटर मैकनामारा का निधन

Peter McNamara
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व डेविस कप टेनिस स्टार और विंबलडन युगल चैंपियन पीटर मैकनामारा का 64 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मैकनामारा लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा, हम पीटर मैकनामारा के निधन की खबर से दुखी हैं। हमारे टेनिस परिवार के वे काफी सम्मानित और प्रिय सदस्य थे।

मैकनामारा एकल में 5 खिताब जीतकर सातवीं रैंकिंग तक पहुंचे, लेकिन युगल में पाल मैकनामी के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चित रही।
ये भी पढ़ें
Pakistan के प्रधानमंत्री इमरान खान बनाएंगे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम