शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. indias got talent post producer sohan chauhan found dead
Written By

इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रोड्यूसर सोहन चौहान का निधन, तालाब से मिला शव

इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रोड्यूसर सोहन चौहान का निधन, तालाब से मिला शव - indias got talent post producer sohan chauhan found dead
इंडियाज गॉट टैलेट 7 और मास्टरशेफ इंडिया जैसे टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े रिएलिटी शोज के प्रोड्यूसर सोहन चौहान का निधन हो गया है। सोहन का शव मुंबई के आरे कॉलोनी में रॉयल पाम्‍स सोसाइटी के एक तालाब में संदिग्‍ध अवस्‍था में मिला है।


रिपोर्ट के अनुसार, सोहन का शव 16 जून की रात को बरामद किया गया और उसे पोस्टमार्टन के लिए सिद्धार्थ अस्‍पताल ले जाया गया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक, सोहन इस समय अकेले रह रहे थे क्‍योंकि उनकी पत्‍नी दिल्‍ली में रह रही थीं। सोहन को घर में आखिरी बार शनिवार को उनकी घर की नौकरानी ने देखा था। सोशल मीडिया पर वे आखिरी बार 13 जून को एक्टिव थे। सोहन ने आखिरी पोस्‍ट 'सा रे गा मा पा' फिनाले को लेकर किया था।

जब सोहन चौहान के भाई ने शनिवार को उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो वह उसमें असफल रहे। ऐसे में उन्होंने एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार सुबह करीब 7.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को आरे कॉलोनी में नैन्सी झील में तैरते हुए एक शव के बारे में सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान सोहन चौहान के रूप में हुई।

पुलिस ने मामले में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। पुलिस जांच के अनुसार, सोहन चौहान के शरीर पर चोटों के कोई नए निशान नहीं पाए गए। बिल्‍डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, सोहन चौहान को रविवार को हाथ में बोतल लेकर बाहर निकलते देखा गया था। 
 
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस सोहन के घर में छानबीन कर रही है और उन्‍हें एक खाली शराब की बोतल और एक डायरी भी मिली है। पुलिस सोहन चौहान के मौत के पीछे के हर पहलू को अच्‍छे से खंगाल रही है। सोहन की निधन की खबर मिलते ही पूरे टेलीविजन इंडस्‍ट्री में शोक की लहर है।
ये भी पढ़ें
झांसी की रानी के कैप्टन रॉस ने बिना जिम जाए किया 14 किलो वजन कम