• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tennis Players Mariano Puerta
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (13:12 IST)

टेनिस खिलाड़ी पुएर्टा ने कैस को डोपिंग पर झूठ बोलने की बात स्वीकार की

टेनिस खिलाड़ी पुएर्टा ने कैस को डोपिंग पर झूठ बोलने की बात स्वीकार की - Tennis Players Mariano Puerta
ब्यूनर्स आयर्स। संन्यास ले चुके टेनिस खिलाड़ी मारियानो पुएर्टा ने स्वीकार किया है कि दूसरी बार डोप परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने निलंबन को कम करने के लिए उन्होंने खेल पंचाट (कैस) को झूठ बोला था। 
 
फ्रेंच ओपन 2005 के फाइनल में जगह बनाने के चार महीने के बाद अर्जेन्टीना के इस खिलाड़ी को एटाइलफ्राइन के लिए पॉजिटिव पाया गया था जो प्रतिबंधित पदार्थ है। उन्हें 2003 में भी प्रतिबंध एनाबोलिक स्टेरायड के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था। 
 
पुएर्टा को शुरुआत में आठ साल के लिए निलंबित किया गया था लेकिन बाद में उनकी सजा को घटाकर दो साल का कर दिया गया और इसके पीछे का कारण बचाव पक्ष की रणनीति थी लेकिन उन्होंने अब कहा है कि यह झूठ थी। 
 
पुएर्टा ने सोमवार को ला नेसियोन समाचार पत्र में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा, ‘लेकिन मैंने खेल से जुड़ा कोई फायदा नहीं उठाया। मैं नहीं चाहता था कि मुझे धोखेबाज के रूप में देखा जाए।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैट ने आईपीएल में वीवो को प्रायोजक बनाए रखने पर की क्रिकेट बोर्ड की आलोचना