• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. tennis player ana ivanovic
Written By
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (09:15 IST)

सर्बिया की एना इवानोविच ने टेनिस को कहा- अलविदा

सर्बिया की एना इवानोविच ने टेनिस को कहा- अलविदा - tennis player ana ivanovic
विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविच ने 29 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला किया। चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ समय से शीर्ष स्तर की टेनिस नहीं खेल पा रही थी।
 
इवानोविच ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, 'यह मुश्किल फैसला था लेकिन जश्न मनाने के लिये कई चीजें हैं।' इवानोविच ने कहा, 'यह सभी जानते हैं कि मैं चोटों से परेशान रही हूं। मैं तभी खेल सकती थी जब मैं अपने लिये तय मानदंडों के अनुरूप प्रदर्शन कर पाती और अब मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। इसलिए यह आगे बढ़ने का समय है।'

सर्बिया की यह खिलाड़ी 2008 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने 15 डब्ल्यूटीए टूर खिताब जीते जिनमें 2008 का फ्रेंच ओपन भी शामिल है। वह अभी विश्व में 63वें नंबर की खिलाड़ी हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने अनुष्का से सगाई से किया इंकार...