सीरिया से 0-2 से हारी अंडर-23 भारतीय फुटबॉल टीम
दोहा। भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप 2018 क्वालीफायर के अपने पहले ही मुकाबले में यहां जासिम बिन हमादा स्टेडियम में गृहयुद्ध ग्रसित सीरिया के हाथों एकतरफा अंदाज में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी है।
भारतीय खिलाड़ी अब अगले मैच में 21 जुलाई को ग्रुप की पसंदीदा और घरेलू कतर अंडर-23 टीम से मुकाबले के लिए उतरेंगे। मैच में भारतीय फुटबॉल टीम ने हालांकि काफी मजबूती से शुरुआत की थी और हॉफ टाइम तक दोनों ही टीमें गोलरहित बराबरी पर थीं लेकिन दूसरे हॉफ में सीरिया ने कमाल का खेल दिखाया और 64वें मिनट में राबी स्रोर तथा 88वें मिनट में फारेस अर्नाउत के गोलों से मैच अपने नाम कर लिया।
भारतीय टीम ने शुरुआत में शारीरिक रूप से अधिक मजबूत विपक्षी खिलाड़ियों को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की और स्ट्राइकर डेनियल लाहलिमपुइया के पास एक समय गोल करने का अच्छा मौका था लेकिन पूर्व एआईएफएफ कैडेट इस मौके को भुनाने में नाकाम रहे।
निखिल पुजारी दाईं ओर से विपक्षी डिफेंस को व्यस्त रखने का काम करते रहे और भारतीय मिडफील्डरों ने गेंद को एक-दूसरे के पास काफी समय घुमाया। मैच के 37वें मिनट में जरमनप्रीत सिंह ने अच्छा प्रयास किया लेकिन गेंद पोस्ट से टकरा गई। (वार्ता)