• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sumeet kumar, Asian wrestling championship,
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 14 मई 2017 (19:46 IST)

एशियाई कुश्ती में रेलवे के हिन्द केसरी सुमित कुमार फाइनल में

एशियाई कुश्ती में रेलवे के हिन्द केसरी सुमित कुमार फाइनल में - Sumeet kumar, Asian wrestling championship,
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी)
 
नई दिल्ली। एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में रविवार को पांचवे व अंतिम दिन भारत के लिए भारतीय रेलवे के सुमित कुमार नें सबसे भरी भरकम वजन समूह 125 किलोग्राम फ्रीस्टाइल के फाइनल में स्थान पक्का किया। उनका फाइनल मुकाबला शाम को ईरान के यादोल्लाह मोहम्मदकाजेम मोहेबी के साथ होगा।
 
इससे पहले क्वाटर सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुमित ने जापान के ताइकी यामामोतो को मात दी, उन्होंने जापानी पहलवान को 6-3 अंको से हराया। सेमीफाइनल दौर के कड़े मुकाबले के बीच सुमित ने तजाकिस्तान के फारकोद अनाकुलोव को 7-2 के बड़े अंतर से पराजित किया और स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई। 
 
गौरतलब है की रेलवे के सुमित कुमार पिछले महीने पुणे में आयोजित हिंद केसरी भारतीय शैली का दंगल भी जीत चुके हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजित कटके को मात देकर जीत हासिल की थी। छत्रसाल स्टेडियम में विश्व विजेता सुशील कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग करते है। 
 
देश के सबसे बड़े खिताब हिन्द केसरी खिताब जीतने के बाद आज एशिया के सबसे बड़े वजन का खिताब जीतने में भी अपनी कसर नहीं छोड़ेगे। 
 
दूसरी तरफ आज मैदान में उतरे फ्रीस्टाइल में हरफूल 61 किलोग्राम, विनोद 70 किलोग्राम व सोमवीर 86 किलोग्राम अपने-अपने मुकाबले हारकर स्पर्धा से बहार हो गए।  
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि बढ़ाई