शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 14 मई 2017 (20:46 IST)

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इनामी राशि बढ़ाई

Champions Trophy
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि 5,00,000 डॉलर बढ़ाकर इसे 45 लाख डॉलर कर दिया जिसमें से विजेता को 22 लाख डॉलर मिलेंगे। 
 
आईसीसी ने घोषणा की कि इंग्लैंड एवं वेल्स में 1 से 18 जून को होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की कुल इनामी राशि 45 लाख डॉलर होगी और 8 टीमों के टूर्नामेंट में विजेता टीम को 22 लाख डॉलर का चेक मिलेगा। उपविजेता टीम को 11 लाख डॉलर का चेक मिलेगा जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य 2 टीमों को 4,50,000 डॉलर मिलेंगे। 
 
प्रत्येक ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 90,000 डॉलर जबकि ग्रुप में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीमों को 60,000 डॉलर मिलेंगे। (भाषा)