• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sultan Azlan Shah Hockey Tournament India Poland
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (20:26 IST)

फाइनल में जगह पक्की होने के बाद पोलैंड के खिलाफ आक्रामकता की परख करेगा भारत

फाइनल में जगह पक्की होने के बाद पोलैंड के खिलाफ आक्रामकता की परख करेगा भारत - Sultan Azlan Shah Hockey Tournament India Poland
इपोह (मलेशिया)। फाइनल में पहले ही जगह सुरक्षित कर चुकी भारतीय टीम सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां जब कम रैंकिंग की पोलैंड से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य अपनी आक्रामकता की परख करके बड़ी जीत हासिल करना होगा।
 
भारत 3 जीत और 1 ड्रॉ से अभी 6 टीमों के टूर्नामेंट में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका गोल अंतर 8 है। दक्षिण कोरिया के भी 10 अंक हैं और उसने भी फाइनल में जगह बना ली है लेकिन उसका गोल अंतर 5 है। इस तरह से सभी टीमों के लिए आखिरी चरण के मैच औपचारिक बन गए हैं लेकिन भारत और कोरिया दोनों ही जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।
 
विश्व में 21वें नंबर के पोलैंड के खिलाफ 5वें नंबर के भारत को जीत दर्ज करने में कोई मुश्किल नहीं आनी चाहिए। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 से हराया तथा मेजबान मलेशिया को 4-2 और कनाडा को 7-3 से पराजित किया। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कोरिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला।
 
भारतीय टीम कोरिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले शुक्रवार को अपनी आक्रामक ताकत की परख करने की कोशिश करेगी। मनदीप सिंह ने अग्रिम पंक्ति में अच्छी भूमिका निभाई है। उन्होंने कनाडा के खिलाफ हैट्रिक बनाई लेकिन उन्हें अन्य स्ट्राइकर से अधिक सहयोग की जरूरत है तथा पोलैंड के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन इस पर ध्यान देने की कोशिश करेगा।
 
मनदीप के अलावा वरुण कुमार ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में अच्छा प्रदर्शन किया और वह आगे भी अपना अच्छा खेल बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। भारत ने धीमी शुरुआत के बाद प्रत्येक मैच में अच्छी प्रगति दिखाई है। दूसरी तरफ पोलैंड को अब भी अपनी पहली जीत की दरकार है और वह कम से कम सद्भावना अंक हासिल करना चाहेगा। लेकिन उसके लिए भारत के खिलाफ अंक हासिल करना बहुत मुश्किल होगा।
 
पोलैंड को मलेशिया ने 1-5 से, कनाडा ने 0-4 से और जापान ने 0-3 से हराया। कोरिया एकमात्र ऐसी टीम रही जिसे पोलैंड पर 3-2 से जीत दर्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दिन के अन्य मैचों में कोरिया का सामना जापान से जबकि मलेशिया का कनाडा से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंधू, श्रीकांत, प्रणीत, कश्यप, प्रणय क्वार्टर फाइनल में