1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stuttgart Open in Roger Fedrerer
Written By
Last Modified: स्टटगार्ड , बुधवार, 8 जून 2016 (12:50 IST)

स्टटगार्ड ओपन में फेडरर का सामना फ्रिट्ज से

Roger Federer
स्टटगार्ड। अमेरिकी युवा टेलर फ्रिट्ज स्टटगार्ड ओपन के दूसरे दौर में अपने आदर्श टेनिस स्टार रोजर फेडरर से खेलेंगे। फेडरर कमर के दर्द से उबरने के बाद पहला मैच खेल रहे हैं। उन्होंने फ्रेंच ओपन में भाग नहीं लिया था।
 
विश्व रैंकिंग में 65वें स्थान पर काबिज फ्रिट्ज ने पहले दौर में फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन को 3-6, 7-6, 6-1 से हराया।
 
उसने कहा कि मुझे याद नहीं कि पहली बार मैंने फेडरर का नाम कब सुना या टीवी पर उसे पहली बार कब देखा लेकिन उसके खिलाफ खेलना अद्भुत होगा। मैं उस दौर में बड़ा हुआ, जब फेडरर का टेनिस पर दबदबा रहा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी उसके खिलाफ खेलूंगा।
 
अन्य मैचों में रूस के मिखाइल याउजेनी ने 5वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 7-6, 6-3 से हराया। जर्मनी के फ्लोरियन माएर ने सर्बिया के 6ठी वरीयता प्राप्त विक्टर ट्रोइकी को 6-4, 7-6 से मात दी, वहीं 7वीं वरीयता प्राप्त फिलीप कोलश्रेइबेर ने पियरे ह्यूजेस हर्बर्ट को 6-4, 6-1 से हराया। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया