1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South Africa wins against Australia
Written By
Last Modified: प्रोविडेंस , बुधवार, 8 जून 2016 (13:25 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया

South Africa
प्रोविडेंस। दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 47 रन से हराकर अपना दावा पुख्ता कर लिया।
 
बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34-2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। आरोन फिंच (72) को छोड़कर उसका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।
 
जीत के इस अंतर की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 1 बोनस अंक भी मिला। अब वे शीर्ष पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और मेजबान वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर है। शनिवार को सेंट किट्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का फिर सामना होगा।
 
दक्षिण अफ्रीका के लिए 62 रन बनाने वाले फरहान बेहार्डिएन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। कागिसो रबाडा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 7 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
 
रबाडा ने पहले स्पैल में उस्मान ख्वाजा को आउट किया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और पुछल्ले बल्लेबाज नाथन कूल्टर नाइल के विकेट चटकाए। करीब 16 महीने बाद पहला वनडे खेल रहे वेन परनेल ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पगबाधा आउट किया। स्पिनर इमरान ताहिर और आरोन फागिंसो ने 2-2 विकेट लिए।
 
इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कूल्टर नाइल और जोश हेजलवुड ने 2 2 विकेट लिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यूएस ओपन नहीं खेलेंगे टाइगर वुड्स