1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger woods
Written By
Last Modified: ओकमोंट , बुधवार, 8 जून 2016 (13:31 IST)

यूएस ओपन नहीं खेलेंगे टाइगर वुड्स

Tiger woods
ओकमोंट। पिछले 6 साल में तीसरी बार 3 बार के चैंपियन टाइगर वुड्स यूएस ओपन गोल्फ में हिस्सा नहीं लेंगे। वुड्स ने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं और इसमें भाग नहीं लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मैं फिट होने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं। मैं इस साल यूएस ओपन और क्विकन लोंस नेशनल खेलने के लिए शारीरिक रूप से तैयार नहीं हूं। मैं फिट हो रहा हूं, पर अभी खेलने लायक नहीं हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विराट-एबी की सीख से बल्लेबाजी हुई बेहतर : लोकेश