आंसुओं के सैलाब के बीच विदा हुए मोहम्मद अली
लुईसविले। सदी की महान शख्सिसतों में शुमार तीन बार के हैवीवेट चैंपियन मोहम्मद अली की अंतिम विदाई में उनके गृहनगर में आंसुओं का सैलाब उमड़ आया और पूरा आकाश 'अली-अली' के नारों से गूंज उठा। इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, अभिनेता विल स्मिथ समेत कई हस्तियों ने महान मुक्केबाज को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
74 वर्षीय अली का निधन पिछले सप्ताह हो गया था। वे तीन दशक से पार्किंसन बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। कई किलोमीटर तक लंबी अली की अंतिम यात्रा में दर्जनों लंबी गाड़ियां शामिल थीं। अली के अंतिम दर्शन के लिए 15 हजार से भी अधिक की भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने प्रिय योद्धा को लेकर जा रही गाड़ियों पर फूलों की बरसात कर दी।
अली को शुक्रवार को केव हिल कब्रगाह में दफन किया जाएगा। इस दौरान केवल परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कॉमेडियन बिल क्रिस्टल, अभिनेता विल स्मिथ मौजूद रहे। इस दौरान हजारों लोगों ने अली को लगातार 'जनता का चैंपियन' कहकर संबोधित किया। (वार्ता)