गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sonam Malik considers Vinesh Phogat as her ideal
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020 (00:03 IST)

विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानती हैं सोनम मलिक

विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानती हैं सोनम मलिक - Sonam Malik considers Vinesh Phogat as her ideal
नई दिल्ली।ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हराकर तहलका मचाने वाली दो बार की विश्व कैडेट चैंपियन सोनम मलिक देश की स्टार पहलवान विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानती हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं।
 
17 वर्षीय सोनम सोमवार को यहां बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमैन ऑफ द ईयर के पांच नामित खिलाड़ियों की घोषणा के अवसर पर मौजूद थीं और उन्होंने इस दौरान अपनी पंसदीदा पहलवान के बारे में पूछने पर कहा, मैं विनेश को ज्यादा बेहतरीन मानती हूं क्योंकि वह सबसे ज्यादा मजबूत पहलवान हैं।
 
आगामी 15 अप्रैल को 18 वर्ष की होने जा रही सोनम के पिता राजेंद्र मलिक और कोच अजमेर मलिक भी इस अवसर पर मौजूद थे। सोनम ने जनवरी के शुरु में ट्रायल मुकाबले में साक्षी को पराजित किया था।

वह मुकाबले के आखिर तक 4-6 से पिछड़ी हुई थी लेकिन उन्होंने अंतिम सेकेंडों में चार अंक लेने वाला दांव लगाते हुए स्कोर 10-10 से बराबर कर दिया। कुश्ती नियमों के अनुसार मुकाबले में स्कोर बराबर रहने की स्थिति में अंतिम अंक लेने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है।
 
यह पूछने पर कि क्या कभी उन्हें उम्मीद थी कि उनका साक्षी से मुकाबला हो सकता है, सोनम ने कहा, मैं 62 किग्रा वर्ग में खेलती हूं जो साक्षी का वजन वर्ग है। मुझे मालूम था कि मेरा एक ना एक दिन उनसे मुकाबला होना है इसलिए मैं इस चुनौती के लिए हमेशा तैयार थी।”
 
हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना की पहलवान सोनम को कोच अजमेर अपनी अकादमी में ट्रेनिंग देते हैं और कोच का मानना है कि इस लड़की में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का दम है।
 
कुश्ती में उतरने के बारे में पूछने पर सोनम ने कहा कि उनके पिता कुश्ती लड़ते थे इसलिए उन्होंने कुश्ती में उतरने का फैसला किया। उनके पिता राजेंद्र ने कहा कि महिला कुश्ती में बहुत कुछ बदल चुका है और लोगों की सोच भी बदली है। अब गांव में लोग लड़की को चूल्हे चौके में नहीं उतारते हैं और उन्हें खेल के मैदान में उतरने के लिए प्रेरित करते हैं।
 
जब सोनम से पूछा गया कि क्या उनकी शादी जल्द ही हो सकती है तो सोनम ने शर्माते हुए कहा कि उनके पिता ही इसके लिए तैयार नहीं होंगे क्योंकि उनका लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है।

सोनम ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान दिल्ली में इस महीने होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने पर केंद्रित है और इसके लिए वह कड़ी तैयारी कर रही हैं। एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन 18 से 23 फरवरी तक आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के केडी जाधव कुश्ती हॉल में होना है।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, चोट के कारण रोहित शर्मा टीम से बाहर