रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Heena Sidhu, Asian Games
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (15:59 IST)

हीना सिद्धू एशियाई खेलों की तैयारी में जुटीं, बेसिक्स और तकनीक पर जोर

Shooter Heena Sidhu
भोपाल। दुनिया की पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू ने आगामी एशियाई खेलों की तैयारी शुरू कर दी है और उनका फोकस बेसिक्स दुरुस्त करने तथा तकनीक मजबूत बनाने पर रहेगा।

गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दो पदक जीतने वाली हीना यहां मध्यप्रदेश निशानेबाजी अकादमी में राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रही हैं। शिविर के दौरान वे रोजाना आठ से नौ घंटे अभ्यास कर रही हैं। उन्‍होंने कहा, यह शिविर बेसिक्स को पुख्ता करने और तकनीक मजबूत करने के लिए है।

अगस्त में होने वाले शिविर में दबाव को झेलने पर फोकस किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, शिविर चार दिन का है और बीच में एक दिन का आराम है। इसके अलावा मैं सेहतमंद संतुलित खुराक भी ले रही हूं, ताकि पूरी तरह फिट रह सकूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशियन कप की तैयारी, भारत खेलेगा चीन से दोस्ताना फुटबॉल मैच