सेरेना की सनसनीखेज हार, केर्बर और प्लिस्कोवा में होगा खिताबी मुकाबला
न्यूयॉर्क। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा के हाथों यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में सनसनीखेज हार के साथ बाहर होना पड़ा और अब खिताबी मुकाबले में प्लिस्कोवा का मुकाबला जर्मनी की एंजेलिक केर्बर से होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को पराजित किया।
गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीय सेरेना को 10वीं वरीयता प्राप्त प्लिस्कोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से पराजित किया। यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सेरेना की यह लगातार दूसरी हार है। प्लिस्कोवा जस्टिन हेनिन, किम स्लिजेस्टर्स और मार्टिना हिंगिस के बाद चौथी ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने ग्रैंड स्लेम में विलियम्स बहनों को पटखनी दी है।
रिकॉर्ड 22 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना पहला सेट बुरी तरह हारीं, जहां वे सिर्फ 2 पॉइंट ही स्कोर कर सकीं। दूसरे सेट में टाईब्रेक के दौरान मैच पॉइंट के वक्त सेरेना ने डबल फॉल्ट कर दिया जिससे विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी प्लिस्कोवा दूसरा सेट भी जीत गईं।
सेरेना टाईब्रेकर की शुरुआत में 3-0 से पिछड़ रही थीं लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने खेल को सुधारा और स्कोर 3-3 कर लिया। हालांकि आखिर में सेरेना अपने डबल फॉल्ट की वजह से मैच हार गईं। (वार्ता)