• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL spot-fixing, Aditya Verma
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (16:44 IST)

वर्मा ने खेल विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा

वर्मा ने खेल विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा - IPL spot-fixing, Aditya Verma
नई दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आगाह किया है कि खेल विधेयक लागू किए जाने से बीसीसीआई पर सरकार का नियंत्रण हो सकता है। 
वर्मा ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जबकि बीसीसीआई को उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा पैनल की सिफारिशों के अनुरूप बोर्ड में आमूलचूल सुधारों को लागू करने के संबंध में दो तय समयसीमाओं का सामना करना पड़ रहा है। 
 
वर्मा ने गुरुवार को भेजे पत्र में लिखा है कि मीडिया में अटकलबाजी लगाई जा रही है कि बीसीसीआई भारत सरकार से एक विधेयक लाने के लिए कह सकता है जिसमें न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति की सिफारिशों से बाहर निकलने के प्रावधान हों। इससे आखिर में बोर्ड के निहित स्वार्थों को ही फायदा होगा तथा बीसीसीआई पदाधिकारियों को सराहना करनी चाहिए कि इन सुधारों से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और इससे बोर्ड की स्वायत्तता बनी रहेगी। 
 
वर्मा ने कहा कि लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई के कामकाज में सरकार के हस्तक्षेप की कोई सिफारिश नहीं की है। संसद में कानून (खेल विधेयक) पारित करने के किसी भी प्रयास का परिणाम बीसीसीआई पर सरकार का नियंत्रण होगा इसलिए कोई भी ऐसा कानून पारित करना गलत होगा जिससे कि लोढ़ा समिति की सिफारिशें निष्प्रभावी हो जाएं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चोटिल मैकक्लेनेगन भारत दौरे से बाहर