• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams in Semifinal
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (14:41 IST)

हालेप को हराकर सेरेना अंतिम 4 में

Serena Williams
न्यूयॉर्क। अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने 5वीं वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-2, 4-6, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना रिकॉर्ड 7वां अमेरिकी ओपन और करियर का 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश में हैं। अब उनका सामना पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंची कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा।
 
10वीं वरीयता प्राप्त चेक खिलाड़ी कैरोलिना ने चौथे दौर में वीनस विलियम्स को हराया था जबकि क्रोएशिया की अना कोंजुह को 6-2, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2015 की उपविजेता राबर्टा विंची को 7-5, 6-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मरे को हराकर निशिकोरि अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में