• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams Gives Birth to a Baby Girl
Written By
Last Modified: मियामी , शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (12:48 IST)

मां बनीं सेरेना विलियम्स, दिया बेटी को जन्म

Serena Williams
मियामी। टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स ने बेटी को जन्म दिया जिससे उनके साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों की ओर से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है।
 
सेरेना की बड़ी बहन वीनस जब अमेरिकी ओपन तीसरे दौर के मैच के लिए कोर्ट पर आई तो कहा कि वह बहुत उत्साहित है। उसने कहा, 'मैं टेनिस के बारे में सवालों का जवाब दूंगी।'
 
स्पेन के रफेल नडाल ने ट्विटर पर लिखा, 'बधाई हो सेरेना। इस खुशी के लिए।' अमेरिका की महान टेनिस खिलाड़ी क्रिस एवर्ट ने कहा, 'मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वह अपनी बेटी के लिए आदर्श रोलमॉडल होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पेस व राजा दूसरे दौर में, सानिया और बोपन्ना हारे