गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone Daniel Weber Child Adoption
Written By

सनी बन चुकी हैं मां ! 21 महीने की है एक बच्ची

सनी बन चुकी हैं मां ! 21 महीने की है एक बच्ची - Sunny Leone Daniel Weber Child Adoption
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही अपनी बातों से संकेत दिया था कि वे मां बनने वाली हैं, और देखिये खुशखबर आ भी गई ! जी हां, खब बिलकुल पक्की है। सनी लियोनी अब मां बन चुकी हैं और उनके पति डेनियल वेबर ने एक बहुत प्यारी छोटी बच्ची को गोद लिया है। कल शाम ट्वीट के जरिए सनी ने यह खुशखबरी अपने फैंस को बताई। 
 
सबसे पहले एक्ट्रेस शर्लीन चोपड़ा ने ट्वीट करके सनी और डेनियल को बधाई दी और उनकी जिंदगी में लिटिल एंजल निशा के आने की बधाई दी। साथ इस खुबसुरत परिवार को खुब प्यार भी भेजा, जिस पर सनी ने जवाब दिया - थैंक यु शर्लीन। सो स्वीट ऑफ यु। 
 
सनी और डेनियल ने निशा को महाराष्ट्र के लातुर स्थित एक अनाथ आश्रम से गोद लिया है। बच्ची का असली नाम निशा था और इस जोड़ी ने इसे ना बदलने का फैसला लेते हुए बेटी का नाम निशा कौर वेबर रखा है। क्युट निशा अभी सिर्फ 21 महीनों की है। सनी और वेबर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सब कुछ नया-सा लग रहा है। कुछ दिनों पहले की बात है, जब हमने निशा की तस्वीर देखी थी। मैं खुशी, इमोशनल, उत्सुक सारी फीलिंग्स महसूस कर रही हुं। लोगों को 9 महीने लगते हैं, पर हमें तीन हफ्ते लगे। 
 
2011 में सनी लियोनी और डेनियल वेबर में शादी की थी। जब उनसे पुछा गया कि बच्ची को गोद लेने का ख्याल कैसे आया, तब उन्होंने बताया कि हम 2 साल पहले लातूर में एक अनाथआश्रम गए थे, तभी से हमने वहां अपना नाम लिखा दिया था। वेबर ने कहा कि मैंने कभी इसके लिए सोचा नहीं था पर अनाथ आश्रम के लोगों का काम देखकर मेरा मन बदला। 
 
फिल्म जिस्म 2, एक पहेली लीला, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्मों में हिरोइन रह चुकी सनी अब फिल्म 'बादशाहो' और 'तेरा इंतजार' में नजर आने वाली है। रियलिटी शो 'स्प्लिट्ज़विला' को सनी होस्ट करेंगी। 
ये भी पढ़ें
फीयर फाइल्स... हो जाइए डरने के लिए तैयार