रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mandy Minella Wimbledon
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (18:24 IST)

गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन में खेली यह टेनिस स्टार

Mandy Minella
लंदन। लग्जमबर्ग की मैंडी मिनेला साढ़े चार माह की गर्भवती होने के बावजूद विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में खेली। मिनेला के गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इसके बाद वे सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया आजरेंका जैसी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई जो या तो जल्द ही मां बनने वाली हैं या हाल में मां बनी हैं।
 
मिनेला को पहले दौर में इटली की फ्रांसेस्का शियावोन के हाथों 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा  लेकिन इस दौरान उनके ढीले ढाले कपड़ों ने सबका ध्यान खींचा। मिनेला ने कहा कि इस सत्र में विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है। मिनेला लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा के साथ महिला युगल में भी हिस्सा लेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
#modiinisrael : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसराइल में भव्य स्वागत