मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Santosh Trophy semi-finals football
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 मार्च 2018 (18:24 IST)

बंगाल और केरल के बीच संतोष ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला

Santosh Trophy
कोलकाता। मौजूदा चैंपियन बंगाल को संतोष ट्रॉफी फुटबाल खिताब 33वीं बार उठाने के लिए यहां के साल्टलेक स्टेडियम में कल केरल से भिड़ना होगा। सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में कर्नाटक को मात देकर फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार की चैम्पियन केरल ने मिजोरम को1-0 से मात दी।

घरेलू मैदान में फाइनल के लिए उतरने वाली बंगाल की टीम केरल से ग्रुप चरण में 0-1 से मिली शिकस्त का बदला भी लेना चाहेगी। बंगाल के मुख्य कोच रंजन चौधरी का मानना है कि फाइनल पूरी तरह अलग मुकाबला होगा। चौधरी ने कहा कि टीम पर कोई दबाव नहीं है।

टीम को केरल के खिलाफ फाइनल जीतने की अपनी क्षमता पर विश्वास है। केरल के कोच साथीवन बालन ने कहाकि मैं अपनी टीम की प्रगति से बहुत खुश हूं, जिसने मैच-दर-मैच बहुत सुधार किया है। हम बंगाल का बहुत सम्मान है, लेकिन मुझे पता है कि मेरे खिलाड़ी खिताब जीतने में सक्षम हैं। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के प्रहारों से संभला न्यूजीलैंड