शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza swells into the semifinals of Wimbledon in her last outing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (14:01 IST)

सेमीफाइनल में सानिया! अपने आखिरी विम्बलडन में पहली बार किया यह कमाल

पांच साल बाद ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया

सेमीफाइनल में सानिया! अपने आखिरी विम्बलडन में पहली बार किया यह कमाल - Sania Mirza swells into the semifinals of Wimbledon in her last outing
लंदन: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने क्रोएशियाई साथी मेट पाविक के साथ मिलकर गेबरियेला डाब्रोस्की और जॉन पियर्स की मिश्रित युगल जोड़ी को हराकर विम्बलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सानिया-मेट की जोड़ी ने सोमवार को हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स और कनाडा की गेबरियेला डाब्रोस्की को 6-4, 3-6, 7-5 से शिकस्त दी। सानिया ने इस जीत के साथ पांच साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सानिया पहली बार विम्बलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वह 2011, 2013 और 2015 के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं।
छह बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा 2009 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन और 2014 यूएस ओपन का मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
सेमीफाइनल में भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी का सामना रोबर्ट फराह-जेलेना ओस्तापेनको या नील स्कूप्सकी-डेज़ीरे क्रॉज़िक में से किसी एक जोड़ी से होगा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
मैदानों पर उभरते हुए क्रिकेटरों को ना साफ पानी ना शौचालय है उपलब्ध, HC ने BCCI को फटकारा