सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (18:06 IST)

सिनसिनाटी ओपन : सानिया सेमीफाइनल में, बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में

Sania Mirza
सिनसिनाटी। भारत की सानिया मिर्जा और चीन की पेंग शुआई की चौथी सीड, जोड़ी ने सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाते हुए महिला युगल सेमीफाइनल में जगह बना ली है जबकि रोहन बोपन्ना भी अपने, जोड़ीदार के साथ पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
 
भारतीय-चीनी, जोड़ी ने महिला युगल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इरिना बेगू कैमिला तथा ओलारू रालुका की रोमानियाई, जोड़ी को 6-3, 6-7, 10-3 से 1 घंटे 40 मिनट तक चले 3 सेटों के कड़े संघर्ष में हराकर अंतिम 4 में जगह बना ली।
 
सानिया-शुआई को पहले दौर में बाई मिली थी जबकि दूसरे दौर में उन्होने लगातार सेटों में आसान जीत दर्ज की थी। चौथी सीड, जोड़ी ने मैच में 2 एस लगाए और 4 डबल फॉल्ट भी किए लेकिन विपक्षी, जोड़ी ने 8 डबल फॉल्ट किए, जो उनकी हार का कारण बने। भारतीय-चीनी, जोड़ी ने पहले सर्व पर 73 फीसदी अंक जुटाए। उन्होंने दूसरे सेट का टाईब्रेक 1-7 से गंवाया लेकिन निर्णायक सुपर टाईब्रेक में 10-3 से जीत अपने नाम की।
 
वहीं पुरुष युगल में भी बोपन्ना ने अपना विजयी अभियान बरकरार रखा और अपने, जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। भारतीय-क्रोएशियाई जोड़ी ने कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल और इटली के फाबियो फोगनिनी की, जोड़ी को 5-7, 7-5, 10-8 से हराकर निर्णायक सुपरटाइब्रेक में मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
बोपन्ना-डोडिग के सामने अब अगले मैच में ब्राजील के मार्सेलो मेलो तथा पोलैंड के लुकास कुबोत की, जोड़ी होगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका के रेडफोर्ड से भिड़ेंगे संग्राम सिंह