मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wrestler Sangram Singh, wrestler Kevin Redford
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (19:00 IST)

अमेरिका के रेडफोर्ड से भिड़ेंगे संग्राम सिंह

अमेरिका के रेडफोर्ड से भिड़ेंगे संग्राम सिंह - Wrestler Sangram Singh, wrestler Kevin Redford
नई दिल्ली। भारत के प्रो रेसलर और 2 बार के कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैंपियन संग्राम सिंह 15 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली पहली केडी जाधव मेमोरियल कुश्ती चैंपियनशिप में अमेरिका के चैंपियन केविन रेडफोर्ड से भिड़ेंगे।
 
आजाद भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक पदक विजेता केडी जाधव की याद में संग्राम सिंह फाउंडेशन पहली केडी जाधव मेमोरियल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है, जो 15 सितंबर को तालकटोरा स्टेडियम में होगी, जिसमें कुल 10 पहलवान हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप का सबसे बड़ा आकर्षण संग्राम और रेडफोर्ड का मुकाबला होगा। इसमें कुल 5 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें एक मुकाबला महिला पहलवानों का होगा। 
 
मशहूर रियलटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुके संग्राम सिंह ने शुक्रवार को ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और ओलंपियन मुक्केबाज अखिल कुमार तथा जितेंद्र कुमार की मौजूदगी में यहां संवाददाता सम्मेलन में इस मुकाबले की जानकारी दी। संग्राम ने कहा कि केडी साहब एक लीजेंड हैं और मेरे एकमात्र आदर्श हैं। इस चैंपियनशिप के जरिए मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।
 
संग्राम ने बताया कि चैंपियनशिप का हर मुकाबला 3-3 मिनट के 6 राउंड का होगा। हर राउंड के बीच 45 सेकंड का ब्रेक होगा। इसमें चित्त का नियम लागू नहीं होगा। यदि कोई पहलवान मुकाबले के दौरान खुद ही अपनी हार स्वीकार करता है तभी मुकाबला रोका जाएगा वरना 6 राउंड पूरे खेले जाएंगे। यदि मुकाबले के दौरान 15 अंकों का फासला आ जाता है तब भी मुकाबला रोक दिया जाएगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे चोटिल स्टार्क