• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (17:05 IST)

सानिया शीर्ष रैंकिंग पर बरकरार, बोपन्ना 4 पायदान खिसके

Sania Mirza
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में नंबर 1 पर बनी हुई है जबकि एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 4 पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए।
सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रायकोवा को बीजिंग में हुए चाइना ओपन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पराजय झेलनी पड़ी थी। सानिया के कुल 8,885 रैंकिंग अंक हैं। सानिया की पूर्व जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
 
पुरुष युगल रैंकिंग में बोपन्ना 4 पायदान खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं वहीं अनुभवी लिएंडर पेस 59वें स्थान पर बने हुए हैं। दिविज शरण और पूरव राजा 2-2 पायदान चढकर क्रमश: 66वें और 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एकल रैंकिंग में साकेत माइनेनी 32 पायदान खिसककर 186वें स्थान पर लुढ़क गए हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर का सुप्रीम कोर्ट में साफ इंकार