सानिया मिर्जा की रैंकिंग एक स्थान गिरीं
नई दिल्ली। भारत के दिविज शरण और पूरव राजा को बोर्डोक्स चैलेंजर पुरुष युगल टूर्नामेंट की खिताबी जीत का फायदा ताजा टेनिस रैंकिंग में सुधार के रूप में मिला है जबकि सानिया मिर्ज़ा को एक स्थान का नुकसान हुआ है। दिविज और पूरव की भारतीय जोड़ी ने चौथी सीड मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर सत्र का अपना पहला खिताब जीता था।
पूरव और दिविज को इस खिताब के साथ 110 एटीपी अंकों का फायदा पहुंचा और 6580 यूरो की इनामी राशि मिली। इस खिताब से दिविज को तीन स्थान का फायदा हुआ और अब वे 55वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पूरव को दो स्थान का फायदा हुआ और अब वे 58वें स्थान पर आ गए हैं।
इटालियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारने वाले रोहन बोपन्ना का 22वां और बोर्डोक्स चैलेंजर के सेमीफइनल में हारने वाले लिएंडर पेस का 52वां स्थान कायम है। इटालियन ओपन के सेमीफइनल में हारने वालीं सानिया मिर्जा को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे महिला युगल रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गई हैं।
यूकी भांबरी 241वें स्थान के साथ देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी बने हुए हैं जबकि रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान के साथ 265 वें और प्रजनेश गुणेश्वरन चार स्थान के नुकसान के साथ 274वें स्थान पर खिसक गए हैं। (वार्ता)