सानिया-हिंगिस विम्बलडन के तीसरे दौर में
लंदन। दुनिया की नंबर एक जोड़ी भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने जापानी जोड़ी एरी होजूमी और मियू कातो को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
गत चैंपियन सानिया-हिंगिस ने गैर वरीय जापानी जोड़ी से यह मुकाबला सिर्फ 52 मिनट में अपने नाम किया। सानिया-हिंगिस के आगे जापानी जोड़ी कोई भी संघर्ष नहीं दिखा सकी और आसानी से आत्मसमर्पण कर बैठीं।
दूसरी तरफ पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। बोपन्ना और मेर्जिया की छठी सीड जोड़ी ने स्लोवाकिया के आंद्रेज मार्टिन और चिली के हेंस केस्टीलो को शनिवार को दूसरे दौर में एक घंटे 18 मिनट में 7-5,6-2 से हराया। (वार्ता)