लंदन। विम्बलडन में उलटफेरों का सिलसिला थामते हुए गत चैंपियन और विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ,नंबर दो ब्रिटेन के एंडी मरे और तीसरी सीड पोलैंड की एग्निज्स्का रदवांस्का ने अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए चौथे दौर में जगह बना ली है।
अपने 22 वें ग्रेंड स्लेम खिताब की तलाश में लगी सेरेना ने दूसरे दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले के झटके से उबरते हुए तीसरे दौर में जर्मनी की एनिका बेक को मात्र 51 मिनट में 6-3, 6-0 से धो दिया। सेरेना को दूसरे दौर में हमवतन क्रिस्टिना मैकहेल को तीन सेटों में हराने में पसीना बहाना पड़ गया था।
गत चैंपियन खिलाड़ी का चौथे दौर में रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा के साथ मुकाबला होगा, जिन्होंने तीसरे दौर में 18 वीं सीड अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को 6-7, 6-2, 8-6 से हराकर बाहर कर दिया।
इस बीच पुरुष वर्ग में वर्ष 2013 के विंबलडन चैंपियन अौर दूसरी वरीय खिलाड़ी मरे ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को लगातार सेटों में 6-3, 7-5, 6-2 से पराजित किया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की सैम क्वेरी के हाथों सनसनीखेज हार के दौरान ही मरे की जीत की खबर आई जो बराबर वाले सेंटर कोर्ट पर खेल रहे थे। जोकोविच के बाहर हो जाने के बाद पुरूष ड्रा में मरे ही शीर्ष वरीय खिलाड़ी बचे हैं।
जोकोविच की हार के बाद मरे इस बात को लेकर उत्साहित नहीं थे कि जिस खिलाड़ी ने उन्हें इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराया उसके बाहर हो जाने से वह खिताब के दावेदार बन गए हैं। उन्होंने कहा 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। हमें यहां मैच खेलने हैं और हो सकता है कि किसी दिन आपका विपक्षी खिलाड़ी बेहतर खेले और जीत जाए।' मरे की 67वीं रैंकिंग के मिलमैन पर जीत के बाद दर्शकों ने काफी खुशी जताई।
पुरुषों के अन्य मुकाबलों में छठी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक ने 27वीं वरीय अमेरिका के जैक सॉक को 7-6, 6-4, 7-6 से, 11वीं वरीय बेल्जियम के डेविड गोफिन ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-3, 2-6, 6-1 से और 19वीं वरीय आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिक ने स्पेन के राबर्टो बतिस्ता को 6-2, 6-4, 6-4 से पराजित किया।
अमेरिका के स्टीव जानसन ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-7, 7-6, 6-4, 6-2 से हराकर तीसरी सीड रोजर फेडरर के साथ अगले दौर में मुकाबला सुनिश्चित किया। नौंवी वरीय क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने स्लोवाकिया के लुकास लाकाओ को 6-3, 6-3, 6-4 से हराया।
महिलाओं के तीसरे दौर के एकल मुकाबलों में तीसरी वरीय रदवांस्का ने चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-1 से , नौवीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीस ने फ्रांस की एलाइज कार्नेट को 6-4, 5-7, 6-2 से और 19वीं वरीय स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने कनाडा की युजिनी बुकार्ड को 6-4, 6-3 से मात दी लेकिन एक उलटफेर में छठी सीड इटली की राबर्टा विंसी को अमेरिका की कोको वेंडेवेग ने 67 मिनट में 6-3, 6-4 से हरा दिया। (वार्ता)