• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (22:56 IST)

साइना फिर विश्व की शीर्ष 5 खिलाड़ियों में शामिल

साइना फिर विश्व की शीर्ष 5 खिलाड़ियों में शामिल - Saina Nehwal
नई दिल्ली। स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल एक पायदान ऊपर चढ़कर विश्व बैडमिंटन महासंघ की आज जारी ताजा विश्व रैंकिंग में महिला एकल में पांचवें स्थान पर पहुंच गईं। 
 
साइना डेनमार्क और फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के कारण शीर्ष पांच में पहुंचने में सफल रहीं। इन दोनों टूर्नामेंट में वे विश्व की नंबर दो चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग से हार गई थीं। पीवी सिंधु फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हार गई थीं लेकिन उन्होंने अपना दसवां नंबर बरकरार रखा है। 
 
पारूपल्ली कश्यप पिछले दो टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के दम पर चार पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वे डेनमार्क ओपन के सेमीफाइनल और फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। किदाम्बी श्रीकांत पहले की तरह 16वें स्थान पर बने हुए हैं। 
 
भारत की महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी दो पायदान ऊपर 20वें स्थान पर पहुंच गई हैं। पुरुष युगल और मिश्रित युगल में कोई भी भारतीय शीर्ष 25 में शामिल नहीं है। (भाषा)