रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sai's seminar on the physical challenges of women players
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (18:40 IST)

महिला खिलाड़ियों की शारीरिक चुनौतियों को लेकर साइ का सेमीनार

महिला खिलाड़ियों की शारीरिक चुनौतियों को लेकर साइ का सेमीनार - Sai's seminar on the physical challenges of women players
नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने मंगलवार को अपने बेंगलुरु और पटियाला केंद्रों पर रह रही महिला खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय विशेष ऑनलाइन सत्र शुरू किया जिसमें महिला शरीर विज्ञान विशेषकर मासिक धर्म के विभिन्न चरणों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
 
इस दो दिवसीय सेमीनार का संचालन डॉ. पूर्णिमा रमन नगोमदीर कर रही हैं, जो खेल फिजियोथेरेपिस्ट हैं और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) में खेल विज्ञान विभाग की प्रमुख हैं। 
 
इस ऑनलाइन सत्र का विषय ‘महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और समर्थन’ है। इसका आयोजन महिला खिलाड़ियों के सामने पैदा होने वाली शारीरिक चुनौतियों का सामना करने को लेकर किया गया है। 
 
इसका उद्देश्य यह समझाना है कि मासिक धर्म के दौरान वह अपने प्रदर्शन को कैसे अच्छा बनाए रख सकती हैं। पहला सत्र मंगलवार को बेंगलुरु स्थित सीनियर महिला हॉकी टीम की सदस्यों के साथ आयोजित किया गया। 
 
दूसरा सत्र बुधवार को साइ पटियाला में अभ्यास कर रही महिला खिलाड़ियों के साथ आयोजित किया जाएगा। इन दोनों सत्रों में लगभग 100 खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के भाग लेने की संभावना है।
 
साइ की विज्ञप्ति में डॉ. पूर्णिमा ने कहा, ‘इन सत्रों के जरिए मैं उन्हें यह सिखाने की कोशिश कर रही हूं कि मासिक धर्म के विभिन्न चरणों में कैसे अपनी शारीरिक प्रणाली को बेहतर बनाए रखना है तथा हार्मोन में बदलाव के नुकसान के बारे में सोचने के बजाय फायदे के तौर पर इसका उपयोग कैसे करना है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
AFC ने मई-जून में होने वाले फुटबॉल मैचों और प्रतियोगिताओं को भी स्थगित किया