• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Swimming federation will start online classes for instructors
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:03 IST)

प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ

प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करेगा तैराकी महासंघ - Swimming federation will start online classes for instructors
नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी से बचने के लिए तरणतालों का उपयोग नहीं होने के कारण भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने देश भर के प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। 
 
यह कार्यक्रम के तहत कई कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिनकी शुरुआत गुरुवार से होगी और वे 14 मई तक चलेंगी। 
 
एसएफआई के इस कार्यक्रम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) का भी समर्थन हासिल है। इसके तहत हर दिन एक घंटे की कक्षाएं होंगी जिनमें तैराकी प्रशिक्षकों के पेशेवर विकास से जुड़ी तकनीकी और कौशल पर ध्यान दिया जाएगा। 
 
एसएफआई के कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र नानावती ने कहा, ‘इस दौरान हम कुछ नहीं कर सकते है, इसलिए हमें इस स्वर्णिम दौर का उपयोग करना होगा जबकि सभी प्रशिक्षक उपलब्ध रहेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘तैराकी की अधिकतर चैंपियनशिप गर्मियों में होती हैं लेकिन अभी हम कुछ नहीं कर सकते। प्रशिक्षक नियम, तकनीक, अभ्यास कार्यक्रम आदि के बारे में सीखकर इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
खाली स्टेडियमों में कोहली को खेलते हुए देखना दिलचस्प होगा : लियोन