बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sagiv Yehezkel Israel footballer released in Turkey after being arrested
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (18:01 IST)

बंधको को छुड़ाने की अपील करने वाले इस्राइली फुटबॉलर को तुर्किए ने गिरफ्तार किया

बंधको को छुड़ाने की अपील करने वाले इस्राइली फुटबॉलर को तुर्किए ने गिरफ्तार किया - Sagiv Yehezkel Israel footballer released in Turkey after being arrested
तुर्किये ने हमास द्वारा बंधक बनाये गए लोगों के प्रति एक शीर्ष फुटबॉल लीग मैच के दौरान एकजुटता दिखाने वाले इस्राइली फुटबॉल खिलाड़ी सागिव जेहेकेल पर नफरत भड़काने का आरोप लगाया है।उसे सुनवाई पूरी होने तक हिरासत से रिहा कर दिया गया है।

अंताल्यास्पोर टीम के इस खिलाड़ी को रविवार की रात पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया था । उसने मैच के दौरान अपनी कलाई पर पट्टी बांध रखी थी जिस पर लिखा था ‘‘100 डेज 7.10 ’’। उसका इशारा सात अक्टूबर की तरफ था जब हमास ने इस्राइल पर हमला करके कई लोगों को बंधक बनाया था।
इस्राइल के इस खिलाड़ी ने पुलिस से कहा कि वह सिर्फ इतना चाहता था कि जंग खत्म हो जाये।कानून मंत्री यिलमाज तुंक ने कहा कि जेहेकेल पर सार्वजनिक रूप से नफरत और दुश्मनी फैलाने के आरोप लगाये गए हैं।क्लब ने उन्हें टीम से निकाल दिया है और उसका अनुबंध खत्म करने को लेकर वकील से सलाह ली जा रही है।
ये भी पढ़ें
404 रन! इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया युवराज सिंह का रिकॉर्ड