सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ronaldo scores twice in Real Madrid win over PSG
Written By
Last Modified: मैड्रिड , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (10:57 IST)

रोनाल्डो का शानदार प्रदर्शन, रीयाल मैड्रिड ने पीएसजी को हराया

रोनाल्डो का शानदार प्रदर्शन, रीयाल मैड्रिड ने पीएसजी को हराया - Ronaldo scores twice in Real Madrid win over PSG
मैड्रिड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने चैम्पियंस लीग के अंतिम 16 के पहले चरण में पेरिस सेंट जर्मेन को 3-1 से हरा दिया। 
 
रोनाल्डो का चैम्पियंस लीग में यह 100वां गोल था। पीएसजी के लिए एकमात्र गोल एड्रियन रेबियोट्स ने किया जिसमें नेमार ने सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। दोनों टीमें अब छह मार्च को रिटर्न मुकाबले में खेलेंगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाए रखने उतरेगी भारतीय महिला टीम