शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Commonwealth Games 2018, Mark Peters
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (20:22 IST)

इस गलती से हुए राष्ट्रमंडल खेल प्रमुख शर्मसार...

इस गलती से हुए राष्ट्रमंडल खेल प्रमुख शर्मसार... - Commonwealth Games 2018, Mark Peters
सिडनी। इस साल अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में होने राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह की टिकटों पर गलत दिन छप गया है और ऑस्ट्रेलियाई आयोजकों ने स्वीकार किया कि यह गलती शर्मसार करने वाली है। इस प्रतियोगिता के 14,000 टिकटों पर उद्घाटन समारोह की तारीख 4 अप्रैल, गुरुवार छपी हुई है जबकि 4 अप्रैल को बुधवार का दिन है।


खेलों के प्रमुख मार्क पीटर्स ने कहा कि मैं बहुत निराश हुआ, जब टिकटेक (टिकट मुहैया कराने वाली कंपनी) ने हमें सूचित किया कि उन्होंने गलती कर दी है। उन्होंने कहा कि टिकटों की प्रक्रिया काफी अच्छी रही और यह ऐसी भूल है जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी इन टिकटों को दोबारा प्रिंट कराने की कोई योजना नहीं है।

पीटर्स ने कहा कि हम सभी को यही कह रहे हैं कि ये टिकट पूरी तरह से वैध हैं इसलिए हम इस तरह इस भूल को सुधार रहे हैं। इनके साथ ही समस्या बढ़ती दिख रही है, क्योंकि गोल्ड कोस्ट बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस और ट्रायथलॉन प्रतिस्पर्धा के टिकटों पर इनका गलत समय छपा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हार्दिक पांड्‍या के लिए शान पोलाक की नई भविष्यवाणी