• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer ruled out of US Open due to injury
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (13:50 IST)

महीनों तक बैसाखी से चलेंगे रोजर फेडरर, क्या हो गया करियर का अंत? इंस्टा पर डाला वीडियो

महीनों तक बैसाखी से चलेंगे रोजर फेडरर, क्या हो गया करियर का अंत? इंस्टा पर डाला वीडियो - Roger Federer ruled out of US Open due to injury
बासेल: रोजर फेडरर (Roger Federer ) दाहिने घुटने के तीसरे ऑपरेशन के कारण यूएस ओपन नहीं खेलेंगे और उन्हें कई महीने टेनिस से दूर रहने के बावजूद वापसी की मामूली सी ही सही, लेकिन उम्मीद है। फेडरर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश के जरिये यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली। मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विंबलडन के दौरान और चोटिल हो गया।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैने कई डॉक्टरों को दिखाया और हर तरह की जानकारी ली । मेरा घुटना ग्रासकोर्ट सत्र और विम्बलडन के दौरान और चोटिल हो गया । उन्होंने मुझे कहा कि सर्जरी की जरूरत है और मैने उनकी राय मानने का फैसला किया । मैं कई सप्ताह तक बैसाखियों पर रहूंगा और कई महीनों टेनिस से दूर भी ।’’
 
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 40 वर्ष के फेडरर ने स्वीकार किया कि शायद उनका कैरियर पूरा हो चुका है लेकिन कहा कि वह एक और वापसी के लक्ष्य के साथ घुटने का उपचार करा रहे हैं ।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं । मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा । मैं यथार्थवादी हूं । मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है ।’
फ्रेंच ओपन से वापस ले लिया था नाम
 
उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ रहना चाहता हूं। मैं खुद को उम्मीद की एक किरण देना चाहता हूं कि टूर पर वापसी कर सकूंगा। मैं यथार्थवादी हूं। मुझे पता है कि इस उम्र में यह कितना मुश्किल है। फेडरर 2020 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद लगभग एक साल टेनिस से इसी वजह से दूर रहे।
 
वह मई में फ्रेंच ओपन के जरिये लौटे और तीन जीत के बाद नाम वापिस ले लिया। विंबडलन में वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे और घुटने की चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक भी नहीं खेल पाए। सत्र का आखिरी ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन 30 अगस्त से शुरू होगा।

टोक्यो ओलंपिक से भी लिया था नाम वापस

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने घुटने की चोट के चलते टोक्यो ओलंपिक से अपना नाम वापस लिया है। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा, ''विंबलडन के दौरान मुझे दुर्भाग्य से घुटने में चोट लगी, जिसके कारण मैंने फैसला लिया कि कि मुझे टोक्यो ओलंपिक से हट जाना चाहिए।''
ये भी पढ़ें
जीत के बाद केएल राहुल ने कहा 'एक खिलाड़ी के खिलाफ होती है स्लेजिंग, तो पूरी टीम एक हो जाती है'