बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. RKFC co-founder Shamim Meraj separated from the team
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (16:59 IST)

RKFC के सह-संस्थापक शमीम मेराज टीम से अलग हुए

RKFC
नई दिल्ली। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (RKFC) के संस्थापक सदस्य शमीम मेराज ने ‘व्यक्तिगत’ कारणों का हवाला देते हुए क्लब से अपने चार साल पुराने संबंधों को खत्म कर दिया। मेराज का परिवार कश्मीर मॉनिटर अखबार का मालिक है। उन्होंने 2016 में संदीप चट्टू के साथ क्लब की स्थापना की थी। 
 
मेराज ने श्रीनगर से कहा, ‘यह एक व्यक्तिगत फैसला है। चार साल लंबा समय होता हैं। मैंने क्लब के साथ मतभेदों के बारे में किसी से बात नहीं की है।’ 
 
कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि मेराज टीम के खेलने के तरीके से नाराज थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्कॉटलैड के डेविड रोबर्टसन की निगरानी में खेल के तरीके से खुश नहीं है तो उन्होंने कहा, ‘हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं ऐसे में अभी मैं उस पर कुछ नहीं कह सकता हूं।’ 
 
मेराज के हटने से चट्टू टीम के इकलौते मालिक बन गए। इस टीम ने अपने दूसरे सत्र में ही आई-लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। इस बारे में जब चट्टू से संपर्क किया गया तो उन्होंने दोनों के बीच किसी तरह की मतभेद को खारिज कर दिया। 
 
चट्टू ने कहा, ‘हम दोनों के रिश्ते 100 प्रतिशत सौहार्दपूर्ण है। उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगता था कि वह क्लब के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।’ चट्टू ने कहा, ‘हम आगामी सत्र के शुरू होने का इंतजार कर रहे है और इस समय कोई विवाद नहीं चाहते हैं।’ 
 
टीम ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 22 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। टीम डूरंड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी जहां उसे मोहन बागान से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
2 सेशन में इंग्लैंड को सीरीज बराबर करने के लिए 7 विकेट की दरकार, वेस्टइंडीज संकट में