शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, PV Sindhu, Denmark,
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (15:59 IST)

रियो ओलंपिक के बाद डेनमार्क ओपन में लौटी सिंधु से काफी उम्मीदें

रियो ओलंपिक के बाद डेनमार्क ओपन में लौटी सिंधु से काफी उम्मीदें - Rio Olympics, PV Sindhu, Denmark,
ओडेंसे। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु रियो ओलंपिक के बाद इस सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर वापसी करते हुए मंगलवार से यहां शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करेगी।
रियो से लौटने के बाद सम्मान समारोहों में व्यस्त रही सिंधु की नजरें ओलंपिक की लय बरकरार रखने पर होगी। वह ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी है।
 
6ठी वरीयता प्राप्त सिंधु अपने अभियान की शुरुआत चीन की हि बिंगजियाओ के खिलाफ करेगी। सिंधु को ड्रॉ में दूसरे हॉफ में रखा गया है जिसमें उसका सामना थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंतानोन, कोरिया की चौथी वरीयता प्राप्त सुंग जि ह्यून और चीनी ताइपै की 5वीं वरीयता प्राप्त तेइ झू यिंग से हो सकता है।
 
साइना नेहवाल घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है लिहाजा भारत की उम्मीदों का दारोमदार सिंधु पर होगा। सिंधु ने कहा कि ओलंपिक से मुझे आत्मविश्वास मिला है और उम्मीद है कि यह आगे भी कायम रहेगा। यहां से मुझ पर जिम्मेदारियां अधिक होगी। मैं कोर्ट पर जाकर अपना शत-प्रतिशत योगदान देना चाहती हूं। विश्व चैंपियनशिप में 2 कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु अभी तक कोई सुपर सीरिज नहीं जीत सकी है और पिछली बार डेनमार्क ओपन में उपविजेता थीं।
 
पुरुष एकल में अजय जयराम डच ओपन ग्रां प्री में फाइनल तक पहुंचने के बाद उस लय को कायम रखना चाहेंगे। उन्हें पहले दौर में थाईलैंड के बूनसाक पोंसाना से खेलना है। रियो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे के श्रीकांत एड़ी की चोट के कारण बाहर है जबकि बी. साई प्रणीत, एचएस प्रणय और पी. कश्यप इसमें भारतीय चुनौती रखेंगे।
 
बी. साई प्रणीत का सामना थाईलैंड के तानोंगसाक एस से होगा जबकि प्रणय क्वालीफायर से खेलेंगे। राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप का सामना एस्तोनिया के राउल मस्ट से होगा। वे पिछले सप्ताह डच ओपन में इस प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे।
 
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी का सामना डेनमार्क के किम एस्ट्रप और एंडर्स स्कारप आर से होगा जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवलकर 8वीं वरीयता प्राप्त चीन के लि जुन्हुइ और लियू युंचेन से खेलेंगे। मिश्रित युगल में प्रणव और एन. सिक्की रेड्डी की टक्कर डेनमार्क के जोकिम फिशर नीलसन और क्रिस्टीना पेडरसन से होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यासिर के लिए प्रेरक है अश्विन की प्रशंसा