• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic, India, Haryana, players cash reward
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (22:50 IST)

'रियो' जाने से पहले हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेंगे 15-15 लाख

Other Sport News
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार रियो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले राज्य के 22 खिलाड़ियों को एक समारोह में 15-15 लाख रुपए की राशि प्रदान करेगी। राज्य के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि हरियाणा से 10 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ियों ने रियो के लिए क्वालीफाई किया है। इन्हें सरकार की नई खेल नीति के अनुरूप प्रशिक्षण आदि की सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं तथा उम्मीद है कि वे रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
 
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को छ: करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को चार करोड़ रुपए, कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपए तथा अन्य भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नहीं हुआ सलमान-योगेश्वर का आमना-सामना