• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Salman Khan, Bollywood actor, Yogeshwar Dutt, wrestler
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (00:41 IST)

नहीं हुआ सलमान-योगेश्वर का आमना-सामना

Other Sports News
नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता और रियो में भारत की पदक उम्मीद योगेश्वर दत्त की अनुपस्थिति के कारण उनका बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के विदाई समारोह में आमना-सामना नहीं हो पाया।
सलमान को आईओए ने जब रियो ओलंपिक के भारतीय दल के लिए सद्भावना दूत नियुक्त किया था तब सबसे पहले योगेश्वर ने ही इसका विरोध करते हुए कहा था कि क्या आईओए को सद्भावना दूत बनाने के लिए कोई खिलाड़ी नहीं मिला। योगेश्वर के विरोध के बाद उड़नसिख मिल्खा सिंह और कई अन्य खिलाड़ियों ने भी सलमान को सद्भावना दूत बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।
 
आईओए के भारतीय खिलाड़ियों के लिए आधिकारिक विदाई समारोह में सलमान और योगेश्वर का आमना-सामना हो सकता था। सलमान ने समारोह में मौजूद कई भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक जर्सी भेंट की थी। समारोह में योगेश्वर का नाम भी पुकारा गया लेकिन उनके न होने पर किसी अन्य पहलवान ने उनकी जर्सी ग्रहण की।
 
यदि योगेश्वर समारोह में मौजूद होते तो आईओए के लिए अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो सकती थी, लेकिन योगेश्वर नहीं आए जिससे यह अप्रिय टकराव टल गया। समारोह में एक अन्य भारतीय पहलवान नरसिंह यादव भी नहीं पहुंच सके। (वार्ता)