गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rial Madrid, Champions League Football
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 मार्च 2018 (19:26 IST)

रियाल मैड्रिड ने पीएसजी को चैम्पियंस लीग से बाहर का रास्ता दिखाया

Rial Madrid
पेरिस। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कासेमिरो के गोल के बूते गत चैम्पियन रियाल मैड्रिड ने स्टार खिलाड़ी नेमार की गैरमौजूदगी में खेल रहे पेरिस (सेंट जर्मेन पीएसजी) को 2-1 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।


पिछले महीन रोनाल्डो के दो गोल के दम पर स्पेन में खेले गए पहले दौर के मैच में रियाल ने 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद इस मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की। इस तरह कोच जिनेडिन जिडान की टीम ने पीएसजी को कुल 5-2 के अंतर से मात दी।

लिवरपूल में खेले गए एक अन्य मैच में पांच बार की यूरोपीय चैम्पियन लिवरपूल ने पुर्तगाल की टीम पोर्टो से गोलरहित ड्रॉ खेला। हालांकि पहले दौर के मैच में 5-0 की जीत के दम पर टीम अंतिम 16 में पहुंचने में कामयाब रही। लिवरपूल की टीम नौ साल के बाद चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली सहित पांच क्रिकेटरों को मिलेंगे 7 करोड़