• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Raphel Nadal in Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (12:53 IST)

रियो में एकल, युगल और मिश्रित युगल खेलेंगे नडाल

Raphel Nadal
रियो डि जेनेरियो। अपनी बाईं कलाई में चोट के बावजूद टेनिस स्टार रफेल नडाल रियो ओलंपिक में एकल, युगल और मिश्रित युगल स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
 
नडाल ने स्पेन के ही डेविड फेरर के साथ अभ्यास के बाद कहा कि अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने तय किया कि मैं सभी वर्गों में खेलूंगा। हमने यहां अच्छा अभ्यास किया है। स्थिति आदर्श नहीं है लेकिन जोखिम तो हमेशा रहता है।
 
नडाल ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में छोड़ने के बाद से ही नहीं खेला है। वे विम्बलडन से बाहर रहे। 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन घुटने की चोट के कारण लंदन ओलंपिक से बाहर रहे।
 
वे शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्राजील को स्वर्ण दिलाने का जिम्मा नेमार पर