• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil Nemar Rio Olympic
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (14:49 IST)

ब्राजील को स्वर्ण दिलाने का जिम्मा नेमार पर

ब्राजील को स्वर्ण दिलाने का जिम्मा नेमार पर - Brazil Nemar Rio Olympic
रियो डि जेनेरियो। विश्व कप में खराब प्रदर्शन से अभी ब्राजील उबरा भी नहीं है और अब अपनी सरजमीं पर ओलंपिक में पहली बार फुटबॉल का स्वर्ण पदक जीतने का दबाव उस पर है जिसके लिए सभी की नजरें बार्सीलोना के स्टार नेमार पर होंगी।
 
5 बार का विश्व कप चैंपियन ब्राजील अपने गौरवशाली फुटबॉल इतिहास में अभी तक ओलंपिक स्वर्ण नहीं जीत सका है। 2 साल पहले विश्व कप सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 7-1 से मिली हार के जख्म ब्राजीली फुटबॉलप्रेमियों की रूह पर अभी भी ताजा हैं। इसके बाद टीम जून में कोपा अमेरिका से ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।
 
बार्सीलोना और ब्राजील फुटबॉल महासंघ के बीच हुए करार के तहत नेमार ने कोपा अमेरिका नहीं खेला ताकि वे ओलंपिक में भाग ले सकें।
 
ब्राजील के नए कोच रोजेरियो मिकेल ने कहा कि मैं नेमार पर निर्भर रहना चाहता हूं। दुनिया का कौन सा कोच उसे अपनी टीम में नहीं रखना चाहेगा। उन्होंने कहा कि वह अच्छा खिलाड़ी है और बड़े दिलवाला है। टीम में सभी उससे प्यार करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में प्रतिभा की कमी नहीं : मुरलीधरन