• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Murlidharan
Written By
Last Modified: कोलंबो , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (14:54 IST)

श्रीलंका में प्रतिभा की कमी नहीं : मुरलीधरन

Murlidharan
कोलंबो। टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि पिछले 2 दशक में ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की पहली जीत ने साबित कर दिया है कि दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद भी श्रीलंका में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
 
गाले में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मुरलीधरन ने कहा कि बल्लेबाज कुशाल मेंडिस और स्पिनर लक्षण संदाकान ने नए होने के बावजूद पहले टेस्ट में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। मुरलीधरन ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने मेंडिस के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई।
 
उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। इन दोनों युवा खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल है। उन्होंने हालांकि कहा कि इन्हें अजंथा मेंडिस के टेस्ट करियर से सबक लेना चाहिए, जो अच्छी शुरुआत के बाद उस लय को कायम नहीं रख सके।
 
उन्होंने कहा कि अजंथा मेंडिस को देखिए। उसने शुरुआत में काफी विकेट लिए लेकिन कुछ श्रृंखलाओं में खराब प्रदर्शन के बाद उस पर दबाव बना और वह रक्षात्मक खेल दिखाने लगा। आज वह कहीं नहीं है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नरसिंह को रियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति