शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Narsingh Yadav
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2016 (16:27 IST)

नरसिंह को रियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति

नरसिंह को रियो ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति - Narsingh Yadav
नई दिल्ली। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुधवार को यूनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई।
 
नाडा ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था। वह यूडब्ल्यूडब्ल्यू के जवाब का इंतजार कर रहा था चूंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।
 
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने विश्व इकाई को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। मुझे बुधवार को यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि यूनाइटेड विश्व कुश्ती का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है। 
 
उन्होंने कहा कि अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिए, जो हम भेज चुके हैं। अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर विश्व इकाई की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 
 
नरसिंह को हालांकि रियो की फ्लाइट पकड़ने से पहले और इंतजार करना होगा, क्योंकि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने गुरुवार को नाडा से उसके मामले का ब्योरा समीक्षा के लिए मांगा है। इस पर गौर करने के बाद वाडा पेनल के फैसले के खिलाफ 21 दिन के भीतर खेल पंचाट में अपील कर सकती है।
 
वाडा अगर नाडा की अनुशासन पैनल के फैसले के खिलाफ अपील करती है तो नरसिंह को नतीजा जानने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। खेल पंचाट ने ओलंपिक के दौरान तुरंत फैसलों के लिए तदर्थ डिवीजन बनाया है जिसके पास अपील की जाएगी।
 
इससे पहले नाडा की पैनल ने नरसिंह को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह साजिश का शिकार हुआ है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फर्राटा धावक धरमवीर के डोप टेस्ट नाकाम रहने के संकेत