• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rani Rampal axed from the 35 member camp announced for Australian tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (14:30 IST)

35 खिलाड़ियों के दल में भी पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं दी हॉकी इंडिया ने

35 खिलाड़ियों के दल में भी पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं दी हॉकी इंडिया ने - Rani Rampal axed from the 35 member camp announced for Australian tour
बेंगलुरू: हॉकी इंडिया ने मई में होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम के शिविर के लिये 35 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है जिसमें पूर्व कप्तान रानी रामपाल को जगह नहीं दी गई है।महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा कि शिविर नौ अप्रैल से 13 मई तक चलेगा जिसके बाद आस्ट्रेलिया दौरा होना है।

तोक्यो ओलंपिक में रानी की कप्तानी में भारतीय टीम ऐतिहासिक चौथे स्थान पर रही थी। उसके बाद से चोटों के कारण रानी टीम से बाहर है। उन्हें इस साल की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टीम में चुना गया था। रानी ने पिछले साल एफआईएच महिला प्रो लीग में बेल्जियम के खिलाफ खेला जो उनका 250वां अंतरराष्ट्रीय मैच था।

उन्होंने हॉकी इंडिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ पिछले शिविर के बाद हमने व्यक्तिगत खेल पर फोकस किया ताकि उसमें सुधार आ सके। अब हम टीम खेल और तकनीक पर ध्यान देंगे। आस्ट्रेलिया दौरे के बाद हमें पता चलेगा कि शीर्ष टीमों के खिलाफ हम कहां ठहरते हैं।’’(भाषा)

संभावित खिलाड़ी :

गोलकीपर : सविता , रजनी ई, बिछू देवी खारीबाम, बंसारी सोलंकी

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, अक्षता अबासो डी, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी

मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू, ज्योति, नवजोत कौर, मोनिका, मरियाना कुजूर, सोनिका, नेहा, बलजीत कौर, रीनाा खोखार, वैष्णवी फाल्के, अजमिना कुजूर।

फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, दीपिका, संगीता कुमारी, मुमताज खान, सुनेलिता टोप्पो।
ये भी पढ़ें
दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)