मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. बार्सिलोना में उथल-पुथल के बीच लियोनेल मैसी के भविष्य पर सवालिया निशान
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (12:42 IST)

बार्सिलोना में उथल-पुथल के बीच लियोनेल मैसी के भविष्य पर सवालिया निशान

Lionel Massey | बार्सिलोना में उथल-पुथल के बीच लियोनेल मैसी के भविष्य पर सवालिया निशान
बार्सिलोना। बायर्न म्यूनिख के खिलाफ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में 8-2 की शर्मनाक हार के बाद अपने ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव का वादा करने वाला बार्सिलोना नए कोच की घोषणा करने के करीब है जबकि अगले साल उसे नया अध्यक्ष भी मिल सकता है।
 
इस बीच एक बड़ा सवाल यह है कि क्या टीम स्टार खिलाड़ी लियोनेल मैसी को अपने साथ जोड़कर रख पाएगी या नहीं? 1 दशक से अधिक समय तक टीम के सबसे बड़े स्टार रहे मैसी का बार्सिलोना के साथ अनुबंध 2021 तक है लेकिन वे क्लब के साथ अपने असंतोष को छिपा नहीं रहे हैं। बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू ने मंगलवार को बार्सा टीवी से कहा कि मैंने अब तक मैसी से बात नहीं की है लेकिन उनके पिता से बात की है।
 
उन्होंने कहा कि बाकी सब की तरह मैसी भी निराश और हताश हैं। यह पीड़ादायक था लेकिन हमें खुद को संभालना होगा। हम सभी को ऐसा करना होगा। मैसी ने इस सत्र में पिछले सत्रों की तुलना में कहीं अधिक अपना पक्ष रखा है और वे टीम की समस्याओं और क्लब के निदेशकों के खराब फैसलों के बारे में बोलते रहे हैं। उन्होंने हालांकि टीम को छोड़ने के स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं लेकिन हाल में उठाए उनके कदमों से टीम के साथ उनके भविष्य को लेकर सवालिया निशान लग गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Dream-11 को 2021 और 2022 की IPL टाइटल अधिकार बोली में बदलाव के लिए कह सकता है BCCI