• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, World Badminton Championship
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 अगस्त 2017 (20:00 IST)

पीवी सिंधू की नजर 'विश्व चैंपियनशिप' में पदक पर

पीवी सिंधू की नजर 'विश्व चैंपियनशिप' में पदक पर - PV Sindhu, World Badminton Championship
ग्लास्गो। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई कर रही ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने कहा कि वह अच्छी फार्म में हैं और उन्होंने पिछले दो कांस्य पदकों का रंग बदलने का भरोसा जताया।
 
सिंधू ने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन के बाद दो महीने हो गए हैं, इसलिए  मुझे अभ्यास के लिए  काफी समय मिल गया है। फार्म के हिसाब से मैं काफी बेहतर हूं इसलिए  मुझे उम्मीद है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करके अच्छा प्रदर्शन करूंगी। 
 
उन्होंने कहा, मैं निश्चित रूप से यहां पदक पर नजर लगाए हूं और उम्मीद है कि इस बार कांस्य पदक से बेहतर करूंगी। मैं इसका रंग बदलना चाहती हूं इसलिए मैं इसके लिए कड़ी चुनौती पेश करूंगी। ओलंपिक से पहले और 2016 चाइना ओपन और 2017 इंडिया ओपन से पहले सिंधू ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर सनसनी फैला दी थी, जब उन्होंने 2013 और 2014 विश्व चैम्पयनशिप में कांस्य पदक जीते थे।
 
सिंधू अपने अभियान की शुरूआत कोरिया की किम हयो मिन और मिस्र की हादिया होस्नी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता के खिलाफ करेंगी। ओलंपिक में सिंधू फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने अप्रैल में इस साल इंडिया ओपन फाइनल में अपनी हार का बदला चुकता कर लिया।
 
सिंधू ने कहा, मेरे लिए इंडिया ओपन जीतना काफी अहम था। घरेलू दर्शकों के सामने यह अच्छी जीत थी। भारत में काफी सारे लोग ऐसे थे जो रियो नहीं जा सके थे और वे इस दौरान काफी उत्साहित थे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
रामकुमार बने देश के नंबर वन, सानिया खिसकी