मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu Star Badminton Player India
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (22:29 IST)

कैरोलिना मारिन की गैरमौजूदगी में भी ऑल इंग्लैंड जीतना आसान नहीं : सिंधू

PV Sindhu
मुंबई। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के चोटिल होने के कारण बाहर रहने के बावजूद ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतना आसान नहीं होगा। ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप 6 मार्च से खेली जाएगी। रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू का मानना है कि महिला एकल खिताब जीतने के लिए उसे वहां अपना 100 फीसदी देना होगा।
 
 
सिंधू ने बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ की ब्रांड दूत बनने के बाद कहा कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इसे जीतना आसान नहीं है। हम सभी को सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।

उन्होंने कहा कि उसके बाद कुछ सुपर सीरीज होंगी और फिर ओलंपिक क्वालीफिकेशन की तैयारी करनी है जिसके लिए हम सभी को फिट और स्वस्थ रहना होगा।
 
कोच विमल कुमार ने कहा था कि स्पेन की कैरोलिना के बाहर रहने से साइना और सिंधू के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। सिंधू ने कहा कि मारिन के घुटने का ऑपरेशन हुआ है। यह दुखद है लेकिन चोट करियर का हिस्सा है।

उम्मीद है कि वह मजबूती से वापसी करेगी। उसके नहीं खेलने के बावजूद यह आसान नहीं होगा। शीर्ष 10-15 खिलाड़ियों का स्तर समान है। आप यह नहीं मान सकते कि ड्रॉ आसान होगा। चेन युफेइ, हि बिंगजियाओ, सुंग जि ह्यून और रेचानोक इंतानोन सभी बराबरी की हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन ने 2-2 से रोका