रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu- Saina Nehwal in World Championship
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अगस्त 2019 (18:42 IST)

विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं साइना और सिंधू

विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं साइना और सिंधू - PV Sindhu- Saina Nehwal in World Championship
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन की 2 क्वीन पीवी सिंधू और साइना नेहवाल का स्विट्जरलैंड के बासेल में 19 से 25 अगस्त तक होने वाली विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है और दोनों को ही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अपने पहले खिताब की तलाश है।
 
ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने इस टूर्नामेंट में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीते थे जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने रजत पदक जीते थे जबकि साइना 2015 में रजत पदक और 2017 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
 
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने महिला एकल वर्ग में नया ड्रॉ कराया है जिससे क्वार्टर फाइनल तक की बाधाएं पार करने पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है। लेकिन सेमीफाइनल से पहले सिंधू के सामने क्वार्टर फाइनल में पूर्व नंबर 1 और दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताई जू यिंग की सबसे बड़ी बाधा रहेगी।
 
दोनों भारतीय खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है। दूसरे दौर में सिंधू का मुकाबला चीनी ताइपे की पाई यू पो या बुल्गारिया की लिंडा जेचिरी के बीच मुकाबले की विजेता से होगा। तीसरे दौर में सिंधू का सामना 9वीं वरीय अमेरिका की बेईवेई झांग से हो सकता है।
 
साइना का दूसरे दौर स्विट्जरलैंड की सबरीना जाकेट और हॉलैंड की सोराया डि विश्च इजबर्गन के बीच होने वाले मैच की विजेता से मुकाबला होगा। तीसरे दौर में साइना का मुकाबला 12वीं सीड डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हो सकता है।
 
सिंधू इस साल बेशक अब तक कोई खिताब न जीत सकी हों लेकिन वे इस चैंपियनशिप में पदक हैट्रिक बनाने के इरादे से उतरेंगी। सिंधू ने विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए हाल में थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। सिंधू को विश्व चैंपियनशिप में 5वीं वरीयता दी गई थी। सिंधू इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 4 बार की पदक विजेता हैं।
 
ओलंपिक रजत विजेता सिंधू ने इस टूर्नामेंट में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीते थे जबकि 2017 और 2018 में उन्होंने रजत पदक जीते थे। सिंधू पिछले वर्ष के आखिर में वर्ल्ड टूर फाइनल्स में खिताब जीतने के बाद अपने पहले खिताब की तलाश में हैं। वे गत माह इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन उन्हें जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा था। इसके ठीक बाद वे जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में यामागुची से ही हारी थीं।
 
चैंपियनशिप में भारत को सिंधू के अलावा साइना नेहवाल से भी उम्मीदें रहेंगी, हालांकि साइना थाईलैंड ओपन के दूसरे राउंड में हार गई थीं। साइना 2015 में रजत पदक और 2017 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। साइना को टूर्नामेंट में 8वीं वरीयता दी गई है।
 
पुरुष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत को 7वीं, समीर वर्मा को 10वीं और बी. साईं प्रणीत को 16वीं वरीयता दी गई है। प्रणीत हाल में जापान ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। पुरुष वर्ग में एचएस प्रणय की भी चुनौती रहेगी। भारत को पुरुष एकल वर्ग में प्रकाश पादुकोण के 1983 में कांस्य पदक जीतने के बाद से पहले पदक की तलाश है।
 
पुरुष युगल में भारत की उम्मीदें थाईलैंड ओपन मे खिताब जीतकर इतिहास बनाने वाली सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी रहेगी जिन्हें टूर्नामेंट में 15वीं वरीयता मिली है। पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी, एमआर अर्जुन और रामचंद्रन श्लोक तथा अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
 
महिला युगल में जे. मेघना और पूर्विशा एस. राम, अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी तथा पूजा डांडू और संजना संतोष अपनी चुनौती रखेंगे। भारत ने महिला युगल में एकमात्र बार कांस्य पदक 2011 में जीता था और तब यह पदक ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा ने दिलाया था। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी तथा सात्विकसैराज और पोनप्पा उतरेंगे।
 
यह विश्व चैंपियनशिप का 25वां संस्करण है। इसका आयोजन पहली बार 1977 में स्वीडन के माल्मो में हुआ था। यह 1995 के बाद पहली बार स्विट्जरलैंड लौट रहा है, तब इसका आयोजन लुसाने में हुआ था। इस बीच टूर्नामेंट से चीन के शी यूकी, डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन और स्पेन की कैरोलीना मारिन ने चोट के कारण अपने नाम वापस ले लिए हैं। विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी शी को इंडोनेशिया ओपन में चोट लगी थी।
 
वर्ष 2015 और 2018 में चैंपियन रही मारिन ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वे जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स में दाएं घुटने में लगी चोट से उबर नहीं सकी हैं। 2017 में पुरुष वर्ग के चैंपियन रहे एक्सेलसन की पीठ में समस्या है जिससे उन्हें पीठ और पैरों में दर्द रहता है। उन्होंने कहा कि वे अपने डॉक्टर की सलाह से टूर्नामेंट से हट रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सौरभ वर्मा ने लोह कीन यियू को हराकर हैदराबाद ओपन का खिताब जीता